सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल नंगल टाउनशिप में स्वीप गतिविधि के आधीन वोटर अवेयरनेस प्रोग्राम करवाया गया।

Voter awareness program was organized in Government Girls Senior Secondary Smart School, Nangal Township under SVEEP activity
आज दिनांक 24.4.24 दिन बुधवार को सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल नंगल टाउनशिप में स्वीप गतिविधि के आधीन वोटर अवेयरनेस प्रोग्राम करवाया गया जिस में तहसीलदार नंगल श्री कुलविंदर सिंह विशेष रूप में उपस्थित हुए ।
Voter awareness program was organized in Government Girls Senior Secondary Smart School, Nangal Township under SVEEP activity
आज के इस प्रोग्राम के आरम्भ में विद्यार्थियों एवम् अध्यापको के द्वारा लोकतांत्रिक प्रक्रिया में निष्पक्षता से बिना किसी लोभ लालच के भागीदार बनने के शपथ ग्रहण की गई उपरान्त स्कूल प्रिंसिपल मैडम विजय बंगला ने आए मेहमानों का स्वागत किया और सब विद्यार्थियो को बताया की ऐसे प्रोग्रामों का मनोरथ इस लिए आयोजित किए जाते है की विद्यार्थियो द्वारा अपने अभिभावकों , आस पड़ोस के लोगों एवम रिस्तेदारो को वोट की उपयोगिता बताते हुए उन्हे मतदान करने हेतु प्रेरित करें। विद्यार्थियो द्वारा मानवीय लड़ी के तहत “1 JUNE VOTE” ki मानवीय लड़ी बना कर 1 जून को सभी मतदाताओं को मतदान करने हेतु प्रेरित किया।
Voter awareness program was organized in Government Girls Senior Secondary Smart School, Nangal Township under SVEEP activityVoter awareness program was organized in Government Girls Senior Secondary Smart School, Nangal Township under SVEEP activityVoter awareness program was organized in Government Girls Senior Secondary Smart School, Nangal Township under SVEEP activity

इस के बाद +1 C की विद्यार्थी गीतिका ने वोट की उपयोगिता पर कविता पेश की,10 की विद्यार्थी बलजीत कौर ने स्पीच दी +2 के विद्यार्थियो ने अलग अलग नारे (स्लोगन) बोलते हुए मतदान करने को देश के विकास एवम भविष्य के लिए अनिवार्य बताया तहसीलदार नंगल श्री कुलविंदर सिंह ने सभी से अग्राह किया की सभी आने वाले चुनावों में बढ़चढ़ कर हिस्सा ले उन्होंने प्रशासन की तरफ से इस प्रति किए जाने वाली त्यारियों के बारे में भी बताया की किस प्रकार दिन रात एक करके स्वतंत्र ओर निष्पक्ष चुनाव करवाए जाते है ।स्कूल ऑफ एमिनेंस के विद्यार्थी जशन ओर सुहेल खान ने रैप प्रस्तुति की। अन्त में प्रिंसिपल मैडम परविंदर कौर दुआ ने आए हुए मेहमानों का धन्यवाद किया और एक कविता के माध्यम से मतदान करने की अनिवार्यता बताई। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ के सर्व श्री सुनील कुमार,संतोष कुमार,दिशांत मेहता,अमन ,राजेश कुमार,मैडम अनिता डोगरा,मीना शर्मा,गीता,हर्ष , शशी अटवाल,रश्मि,नलिनी,,कैलाश, रुचिका रेणु गुप्ता, सुदेश भाटिया,गोल्डी,मंजूषा, शशि बराड़,मनमोहन कौर,पूनम हंस,रणदीप कौर,आनंदजीत,राजविंदर कौर,नवदीप कौर,रोमन,नीलम रानी,ललिता,नीलम,रज्जू बाला,पूनम कोहली,दीक्षा इत्यादि स्टाफ मेंबर उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top