आज दिनांक 24.4.24 दिन बुधवार को सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल नंगल टाउनशिप में स्वीप गतिविधि के आधीन वोटर अवेयरनेस प्रोग्राम करवाया गया जिस में तहसीलदार नंगल श्री कुलविंदर सिंह विशेष रूप में उपस्थित हुए ।
आज के इस प्रोग्राम के आरम्भ में विद्यार्थियों एवम् अध्यापको के द्वारा लोकतांत्रिक प्रक्रिया में निष्पक्षता से बिना किसी लोभ लालच के भागीदार बनने के शपथ ग्रहण की गई उपरान्त स्कूल प्रिंसिपल मैडम विजय बंगला ने आए मेहमानों का स्वागत किया और सब विद्यार्थियो को बताया की ऐसे प्रोग्रामों का मनोरथ इस लिए आयोजित किए जाते है की विद्यार्थियो द्वारा अपने अभिभावकों , आस पड़ोस के लोगों एवम रिस्तेदारो को वोट की उपयोगिता बताते हुए उन्हे मतदान करने हेतु प्रेरित करें। विद्यार्थियो द्वारा मानवीय लड़ी के तहत “1 JUNE VOTE” ki मानवीय लड़ी बना कर 1 जून को सभी मतदाताओं को मतदान करने हेतु प्रेरित किया।