रूपनगर : सरकारी स्कूल चनौली बसी के विद्यार्थियों व खिलाड़ियों को किया सम्मानित।

WhatsApp Image 2024 05 09 at 21.14.12
इस सम्मान समारोह के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी प्राइमरी / सैकेंडरी रूपनगर मैडम परमिंदर कौर,उप जिला शिक्षा अधिकारी सैकेंडरी सुरिंदरपाल सिंह और जिला रिसोर्स कोऑर्डिनेटर विपन कटारिया ने मुख्य मेहमान के तौर पर शिरकत की । इस मौके पर स्कूल की प्रिंसीपल शरणजीत कौर ने सबसे पहले शिक्षा अधिकारियों का धन्यवाद किया और स्कूल की उपलब्धियों पर रिपोर्ट पेश की । इसके बाद समारोह को संबोधित करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी परमिंदर कौर ने कहा कि इस स्कूल के बच्चे पहले भी तीन बार पंजाब की मैरिट सूची में अपना नाम दर्ज करा चुके हैं और अब इस स्कूल के 8 वीं कक्षा के छात्र मणिमहेश शर्मा ने भी मैरिट हासिल की है । वहीं खेल के क्षेत्र में भी विद्यार्थियों ने महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की है। उन्होंने स्कूल की उपलब्धियों के लिए प्रिंसीपल मैडम शरणजीत कौर और सभी स्टाफ को बधाई दी और अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में दाखिला दिलाएं और हर सुविधा प्राप्त करें ।
Orientation of all the districts was conducted at the State Level regarding timely review of the performance of Mission Samrath
इस अवसर पर जिला रिसोर्स कोऑर्डिनेटर विपन कटारिया ने छात्रों की उनकी उपलब्धियों पर बधाई धी और साथ ही अध्यापकों को मिशन समर्थ में करवाई जाने वाली गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों ने कविताएं, धार्मिक शब्द, गीत व गिद्दा पेश कर दर्शकों का मनोरंजन किया । इसके बाद पुरस्कार समारोह के दौरान 8 वीं , 10 वीं एवं 12 वीं कक्षा में से पहले तीन स्थान प्राप्त करने विद्यार्थियों को नकद पुरस्कार व स्मृति चिह्न प्रदान किये गये । वहीं के प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह भेंट किये गये । जिला रिसोर्स कोऑर्डिनेटर विपन कटारिया ने 8वीं कक्षा के मेधावी छात्र मणिमहेश शर्मा को मैरिट में अपना स्थान बनाने की खुशी में अपनी तरफ से सम्मान चिन भेंट किया और भविष्य में ऐसे ही मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।
WhatsApp Image 2024 05 09 at 15.16.27
इसके अलावा राज्य स्तर व जिला स्तर सहित अन्य खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले करीब 50 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। 1100 शारीरिक शिक्षा ने इस अवसर पर कला प्रदर्शनी प्रतियोगिताओं में प्रथम 15 स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को भी सम्मानित किया गया । इस अवसर पर बली सिंह सेवानिवृत्त मुख्य अध्यापक और उनकी पत्नी अमरजीत कौर सेवानिवृत्त मुख्य अध्यापिका ने बोर्ड कक्षाओं में पहले स तीन स्थान प्राप्त करने वाले प्रत्येक छात्र को 500-500 रुपए और मैरिट में आने वाले 8वीं कक्षा के मणिमहेश शर्मा को 1000 रुपए भेंट कर सम्मानित
किया गया। प्रि. शरणजीत कौर ने
अतिथियों का धन्यवाद किया और उन्हें सम्मानित किया। लैक्चरर अरविंदर कुमार और लैक्चरर बलजिंदर कौर ने मंच संचालन किया।
इस मौके पर कुलदीप कौर चेयरमैन मैनेजमेंट कमेटी, अवनीत चड्ढा, सरपंच भूपिंदर सिंह, मा. बाली सिंह, अमरजीत कौर, कमलजीत सिंह, लेफ्टिनेंट शशि बाला, हरनेक सिंह, पवन कुमार, बलराम कुमार, सतवंत कौर, तलविंदर सिंह, अमन कुमार, विजय कुमार, अश्विनी कुमार, गुरचरण सिंह, राजविंदर कौर, इंदु शर्मा, इंद्रजीत सिंह, नवदीप सिंह, रिचा, कैंपस मैनेजर हरजिंदर सिंह और प्राइमरी स्कूल के शिक्षक जगदीप कौर, सतनाम सिंह, किरनजीत कौर, हरप्रीत सिंह, हरदीप कौर, मनप्रीत कौर करमबंथ, सुखदेव सिंह, चरणजीत सिंह आदि मौजूद थे।

 

रूपनगर: सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्मार्ट स्कूल चनौली बसी में 8वीं, 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में स्कूल स्तर पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों, खेलों में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों तथा 8वीं कक्षा के मेधावी छात्र मणिमहेश शर्मा सहित सरकारी प्राइमरी स्कूल चनौली बसी के 5वीं कक्षा में अव्वल आए विद्यार्थियों के सम्मान में स्कूल में एक समारोह आयोजित किया गया ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top