विद्यार्थियों का Talent Search Competition करवाया

कला में लक्ष्मी, पेंटिंग में अभिषेक व भाषण में सुनैना रही अव्वल

नूरपुरबेदी : स्कूल शिक्षा विभाग पंजाब की हिदायतों और जिला शिक्षा अधिकारी रूपनगर के आदेशों के तहत विद्यार्थियों के कौशल को निखारने के लिए सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल (लड़के) नूरपुरबेदी में ‘टैलेंट सर्च प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया ।

Talent Search Competition' was organized at Government Senior Secondary School (Boys), Nurpurbedi.
Talent Search Competition’ was organized at Government Senior Secondary School (Boys), Nurpurbedi.

Talent Search Competition' was organized at Government Senior Secondary School (Boys), Nurpurbedi.

Talent Search Competition' was organized at Government Senior Secondary School (Boys), Nurpurbedi.

Talent Search Competition' was organized at Government Senior Secondary School (Boys), Nurpurbedi.

Talent Search Competition' was organized at Government Senior Secondary School (Boys), Nurpurbedi.

Talent Search Competition' was organized at Government Senior Secondary School (Boys), Nurpurbedi.

Talent Search Competition' was organized at Government Senior Secondary School (Boys), Nurpurbedi.

Talent Search Competition' was organized at Government Senior Secondary School (Boys), Nurpurbedi.

Talent Search Competition' was organized at Government Senior Secondary School (Boys), Nurpurbedi.

Talent Search Competition' was organized at Government Senior Secondary School (Boys), Nurpurbedi.

Talent Search Competition' was organized at Government Senior Secondary School (Boys), Nurpurbedi.

Talent Search Competition' was organized at Government Senior Secondary School (Boys), Nurpurbedi.

स्कूल की प्रिंसीपल मैडम सोनिया के मार्गदर्शन और गाइडेंस काउंसलर धर्मेंद्र कुमार लाइब्रेरियन की व्यवस्था में आयोजित इन प्रतिभा खोज प्रतियोगिताओं के दौरान छात्रों के प्रदर्शन से शिक्षक इतने प्रभावित हुए कि उन्हें शीर्ष बच्चों का चयन करने में बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ा।
इस दौरान विद्यार्थियों की कला, भाषण, गीत, चित्रकला और कविता सहित विभिन्न श्रेणियों में प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इस दौरान कला प्रतियोगिताओं में छात्रा लछमी देवी ने ने प्रथम स्थान, अनमोल कुमार द्वितीय स्थान तथा छात्र विवेक राणा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

Talent Search Competition' was organized at Government Senior Secondary School (Boys), Nurpurbedi.
वहीं पेंटिंग मुकाबलों में छात्र अभिषेक कुमार ने पहला, सहजप्रीत सिंह ने दूसरा और छात्र साहिल ने तीसरा स्थान हासिल किया। इसी प्रकार भाषण मुकाबलों में छात्रा सुनैना वर्मा ने प्रथम, इशप्रीत कौर ने द्वितीय तथा छात्रा तमन्ना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर बोलते हुए प्रिंसीपल मैडम सोनिया ने कहा कि उक्त प्रतियोगिता आयोजित करने का उद्देश्य विद्यार्थियों के गुणों को उजागर करना और बच्चों में छिपी प्रतिभा को निखारना है। इस दौरान उन्होंने उक्त प्रतियोगताओं में अव्वल आए विद्यार्थियों को बधाई दी और स्कूल की ओर से सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया।
इस अवसर पर मा. अर्जुन सिंह, अरविंदर कौर, धरमिंदर कुमार, रणजीत सिंह भट्टल और रोहित कुमार सहित समूचा स्कूल स्टाफ और छात्र उपस्थित थे।

IMG20240508134503 1

विद्यार्थियों का Talent Search Competition करवाया

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top